स्कूल में पानी की किल्लत, बच्चे ऐसे बुझा रहे प्यास

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 10:39 PM (IST)

चंडीगढ़, (राय): सैक्टर-21 का ईश्वर सिंह देव समाज सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पिछले 7 माह से पीने के पानी की किल्लत है पर इस तरफ नगर निगम ध्यान नहीं दे रहा। पानी की कमी दूर करने के लिए रोजाना दो बड़े टैंकर मंगवाए जा रहे हैं।

इस बारे में स्कूल प्रबंधन ने निगम के संबंधित विभाग को शिकायत भी की लेकिन कार्रवाई के नाम पर पानी के मीटर की चैकिंग की गई जो सही मिले, जिसके बाद आज तक यहां पानी की आपूर्ति नहीं की जा सकी।

1600 विद्यार्थियों वाले इस स्कूल ने हाल ही में 10 जुलाई को पानी के लो-प्रैशर की शिकायत की जिसके बाद इंजीनियरों ने मौके पर आकर मीटर्स चैक किए और रिपोर्ट बनाकर संबंधित जूनियर इंजीनियर को भेज दी पर मामला अभी तक नहीं सुलझा।

 स्कूल प्रबंधन ने बताया कि स्कूल से पानी की खपत के 21000 रुपए लिए जा रहे हैं, उसके बावजूद पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News