मोरनी में नहीं पाॄर्कग, सड़क के किनारे खड़े रहते हैं वाहन

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 08:18 PM (IST)

मोरनी, (अनिल): मोरनी मुख्य बाजार में कहीं भी पार्किंग न होने के कारण वाहन चालक अपनी मनमर्जी से जहां देखो वाहनों पार्क कर देते हैं। जिससे बस व  एम्बुलैंस को निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। 
जानकारी अनुसार मोरनी में हर रोज संैकड़ों आते हैं और अधिकतर तो ऐसे हैं जो सुबह से शाम तक सड़क किनारे वाहन पार्क कर इधर-उधर घूमते रहते हंै कई तो ऐसे हंै जो स्वास्थ्य केन्द्र  के गेट के पास अपना वाहन खड़ा कर देते हैं। जानकारों ने बताया कि कुछ समय पहले जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग ने मोरनी के नगर खेड़ा से लेकर दुर्गा मंदिर तक सड़क किनारे वाहन खड़ा करने की मनाही की थी। 
मगर वाहन चालकों पर इसका केवल एक दो दिन ही असर हुआ। बाद में फिर दोबारा से वाहन चालकों ने सड़क केे दोनों किनारों पर वाहन खड़े करने शुरू कर दिए। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे वाहन पार्क करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikram Thakur

Related News