स्वच्छ भारत अभियान की आंखों में धूल झोकने की कोशिश, गंदगी के ढ़ेर कर रहे लोगों को बीमार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2016 - 12:08 PM (IST)

खरड़ (रणबीर): एक तरफ पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान की दूसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है। जिसमें आम लोगों के अलावा समाज सेवी संगठन, सरकारी विभाग सेहत अन्य इस मुहिम में अपना योगदान डालते हुए अपने इर्द-गिर्द साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं।बात यदि अनाज मंडी खरड़ की करें तो मंडी में ही आढ़त की दुकानों/घरों के अलावा मंडी में काम करने वाली लेवर जो कि वहां नजदीक ही झुग्गियों में रह रही है की तरफ दूर-दूर तक लगे गंदगी के ढेर मानों इस तरह प्रतीत हो रहे हैं, जैसे की स्वच्छ भारत अभियान की आंखों में धूल झोकने की कोशिश की जा रही हो। बेशक यह गंदगी अधिकारियों की नजरों से हटके हो सकती है लेकिन समस्या अपने आप में गंभीर है क्योंकि इस गंदगी की वजह से यहां आस पास रहने वाले लोग कभी भी किसी बीमारी का शिकार हो सकते हैं। मसला लेकिल गंभीर है जिसके हल के लिए मार्कीट कमेटी खरड़ को चाहिए की वह मंडी में गंदगी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अपनी ओर से गंभीरता से काम ले। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News