पीजीजीसी 11 में एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन
punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 11:33 AM (IST)
चंडीगढ़। पीजीजीसी 11 चंडीगढ़ के एनएसएस सेल ने 15 जुलाई 2024 को एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रों को उनके द्वारा लगाए गए पौधे को अपनाने, उनकी देखभाल करने और उनका पालन-पोषण करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया। एसएलओ डॉ. नेमी चंद, राज्य एनएसएस सेल चंडीगढ़, पीओ और अन्य संकाय सदस्यों ने भी पौधे लगाए और एनएसएस स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया और एक पेड़ माँ के नारे लगाए। डॉ. शाखा शारदा (एनएसएस पीओ) ने छात्रों से बेहतर भविष्य के लिए एक पेड़ लगाने का आग्रह किया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए 100 एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा वांछित स्थानों पर 100 से अधिक फलदार पेड़ लगाए गए।