प्रशासन की लापरवाही पड़ी लोगों पर भारी, मकान पर गिरा पेड़

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 10:14 AM (IST)

चंडीगढ़(राय) : सैक्टर-23 में शनिवार को एक पेड़ के गिरने से यहां स्थित दो घरों के पीछे बनाए गए कमरों में रखे सामान को नुक्सान पहुंचा। कमरों में रखे टी.वी., फ्रिज और घरेलू वस्तुओं को भी नुक्सान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार यहां एक घर के पीछे पेड़ के पास ही सीवरेज की पाइपलाइन थी, जो काफी समय से लीक कर रही थी।

PunjabKesari

घर में रहने वालों ने इसकी शिकायत संबंधित विभाग को की तो विभाग से पहुंचे कर्मियों ने लीकेज को ठीक करने के लिए जब पाइप के आसपास खुदाई की तो पेड़ की जड़ों को भी उससे नुक्सान पहुंचा। घर के मालिक ने कर्मियों से कहा कि पेड़ की जड़ों को भी नुक्सान हुआ है और यह कभी भी गिर सकता है, लेकिन कर्मियों ने नहीं सुनी। घर मालिक का कहना था कि कर्मी यदि पेड़ की जड़ों को नुक्सान नहीं पहुंचाते तो पेड़ नहीं गिरता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News