अफीम सप्लाई करने आए तीन तस्कर काबू, बरेली से लेकर आ रहे थे माल

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 09:32 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): बरेली से अफीम लाकर पिंजौर में सप्लाई करने आए तीन तस्करों को एन.सी.बी. (नार्कोट्रिक कंट्रोल ब्यूरो) ने रविवार को पिंजौर बस स्टैंड से दबोच लिया। तलाशी के दौरान युवकों के पास से 3 किलो, 800 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी तस्करों की पहचान यू.पी. के बंदायू निवासी राजकुमार, शुगरपाल और बरेली के रहने वाले राम अवतार के रूप में हुई है।

एन.सी.बी. टीम ने राजकुमार, शुगरपाल और अवतार के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। एन.सी.बी. टीम आरोपियों को सोमवार को जिला अदालत में पेश करेगी। एन.सी.बी. के जोनल डायरैक्टर ने बताया कि रविवार को उन्हें सूचना मिली कि तीन युवक बरेली से अफीम लेकर बस से पिंजौर सप्लाई करने जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एन.सी.बी. टीम ने पिंजौर बस स्टैंड के बाहर नाका लगाया और बस स्टैंड से बाहर आ रहे तीन युवकों को पकड़कर उनकी तलाशी ली तो तीनों ने अलग-अलग बैंग में अफीम छिपा रखी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News