सैक्टर-39 की मंडी से सैक्टर-48 जाने वाले विकास मार्ग पर बनेंगे तीन चौक

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 12:00 AM (IST)

चंडीगढ़,(राजिंद्र शर्मा): शहर में तेज रफ्तार सड़क हादसों का न्यौता दे रही है, जिसके लगाम लगाने के लिए प्रशासन अलग-अलग प्रोजैक्ट पर काम कर रहा है। इनमें से शहर के प्रमुख मार्गों पर चौक बनाने की परियोजना भी शामिल है। इसके तहत प्रशासन शहर के तीन चौराहों पर चौक बनाने जा रहा है। इसके लिए प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग ने ड्राइंग भी तैयार कर लिया हैं। ये चौक विकास मार्ग पर बनेंगे। 

 


प्रशासन के चीफ इंजीनियर सी.बी. ओझा ने बताया कि विभाग इस पर काफी समय से काम कर रहा था। सैक्टर-39 की मंडी से सैक्टर-48 की तरफ जाने वाले विकास मार्ग पर नौ मुख्य चौराहे हैं, जिनमें से छह पर चौक बने हुए हैं लेकिन तीन चौराहों पर सिर्फ लाल बत्तियां लगी हुईं हैं। कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनमें सामने आया है कि इस सड़क पर कुछ लोग बहुत तेज गाड़ी चलाते हैं और फिर संतुलन बिगडऩे की वजह से हादसे का शिकार हो जाते हैं। कई हादसों में चालक की जान भी जा चुकी है। प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग ने फैसला किया है कि जिन तीन चौराहों पर सिर्फ लाल बत्तियां लगी हुई हैं, वहां भी चौक बनाए जाएंगे। हालांकि चौक बनने के बाद भी वहां लाल बत्ती लगाई जाएंगी। चीफ  इंजीनियरिंग ओझा ने बताया कि विकास मार्ग के तीन चौराहों पर चौक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए ड्राइंग तैयार कर ली गई हैं और अनुमानित लागत तैयार की जा रही है। इन लाल बत्तियों से काफी तेजी से गाडिय़ां गुजरती हैं, जिसकी वजह से हादसे का खतरा बना रहता है लेकिन चौक बनने के बाद लोग दूर से गाड़ी की रफ्तार को धीमा कर लेते हैं। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News