कालेजों में मिशन ए एडमिशन : 21400 सीटों के लिए 20441 आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 10:02 PM (IST)

चंडीगढ़,(आशीष): शहर के 11 सरकारी और निजी कालेजों में चल रहे केन्द्रीयकृ त संकाय दाखिले में आवेदन प्रक्रिया बुधवार रात 12 बजे को पूरी हो गई। पहली बार शहर के कालेजों में चल रहे केन्द्रीयकृत संकाय की सीटों से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग ने 22 जुलाई को सी.बी.एस.ई. 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद दाखिला प्रक्रिया शुरू की थी। शिक्षा विभाग के पास 17 केन्द्रीयकृत संकाय के लिए 21400 सीटें हैं, जिसके लिए अंतिम दिन तक 20441 आवदेन प्राप्त हुए हैं। केंन्द्रीयकृत संकाय के अलावा शहर के विभिन्न कालेजों में सैल्फ कोर्स संचालित हो रहे हैं। जिसका दाखिला कालेज अपने स्तर पर कर रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगस्त के अंतिम सप्ताह से कालेज में ऑफलाइन कक्षाओं के साथ पढ़ाई आरंभ होगी।    

 


इस बार पिछले साल की तुलना बी.कॉम में छात्रों का रूझान थोड़ा कम नजर आ रहा है, जबकि बी.बी.ए. और बी.सी.ए. कोर्स की ओर रूझान अधिक देखने को मिल रहा है। पिछले साल के मुकाबले इन दोनों कोर्स में अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। कई बार बी.काम में आवेदन करने के साथ बी.बी.ए. और बी.सी.ए. में भी आवेदन करते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News