इंटरनैशनल एयरपोर्ट की चंडीगढ़ के लिए दूरी होगी जल्द कम

punjabkesari.in Saturday, Dec 18, 2021 - 02:04 PM (IST)

चंडीगढ़, (राजिंद्र शर्मा): इंटरनैशनल एयरपोर्ट की चंडीगढ़ के लिए दूरी कम करने के जल्द प्रयास किए जा रहे हैं। पार्लियामैंट्री स्टैंडिंग कमेटी ऑन होम अफेयर्स ने गृह मंत्रालय सेे कहा है कि इस मामले को प्रमुखता के आधार पर पंजाब सरकार के साथ उठाया जाना चाहिए। कमेटी ने लोकसभा पेश में अपनी रिपोर्ट में कहा कि पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए कम दूरी होती थी, लेकिन अब इंटरनैशनल एयरपोर्ट की एंट्री दूसरी तरफ हो गई है। इसके चलते एयरपोर्ट पहुंचने के लिए 30 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है। 
यही कारण है कि जगतपुरा की तरफ से एयरपोर्ट तक 4.7 किलोमीटर सड़क पर विचार करने की सिफारिश की है जिससे 10 किलोमीटर तक सफर कम हो जाएगा। गृह मंत्रालय इस पर जल्द काम करने के लिए पंजाब के साथ विचार विमर्श करेगी। इसके अलावा ओल्ड एंड न्यू टर्मिनल को कनैक्ट करने के लिए भी मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन एंड डिफैंस के साथ भी गृह मंत्रालय को बातचीत करने के लिए बोला गया है। 


बता दें कि पिछले सप्ताह इस विषय में प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने एक बैठक की थी। अधिकारियों को आदेश दिए थे कि वैकल्पिक रूट की पहचान करें और 10 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपें, ताकि पंजाब और हरियाणा के साथ चर्चा की जा सके। इंटरनैशनल एयरपोर्ट के प्रोजैक्ट पर चंडीगढ़ की तरफ  से भी खर्च किया गया है। इसके चलते स्टैंडिंग कमेटी ने सिफारिश की थी कि गृह मंत्रालय को प्रशासक के सलाहकार, पंजाब, हरियाणा के मुख्य सचिव और सचिव नागरिक उड्डयन के साथ बैठक करनी चाहिए ताकि एयरपोर्ट की दूरी को कम करने के लिए काम किया जा सके। संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री के अलावा मंत्रालय के साथ भी ये मामला उठाया जा सकता है। प्रशासन ने अपने स्तर पर पहले काम शुरू किया है और अब सलाहकार धर्मपाल ने डी.सी. विनय प्रताप सिंह और चीफ इंजीनियर सी.बी. ओझा को वैकल्पिक रूट की पहचान करने के आदेश दिए हैं।

 

एयरपोर्ट के लिए चंडीगढ़ से यह सबसे छोटा रूट होगा
चंडीगढ़ मास्ट प्लान में भी इसके लिए तीन विकल्प सुझाए गए थे और विभिन्न बैठकों में इस पर चर्चा भी की गई। यू.टी. प्रशासन की तरफ  से डी.एम.आर.सी. को  सलाहकार कम्पनी भी नियुक्त किया गया था। इसके बाद भी कई विकल्पों पर विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद ही मास्टर प्लान के तहत एक सुझाव दिया गया था कि इंटरनैशनल एयरपोर्ट की चंडीगढ़ से पूर्व मार्ग सैक्टर-48 के पास से जगतपुरा एरिया के जरिए बेहतर कनैक्टिविटी की जा सकती है। कहा गया कि एयरपोर्ट के लिए चंडीगढ़ से ये सबसे छोटा रूट होगा। इस पर फैसला हुआ था कि साइट पर फिजिबिलिटी के अलावा चीफ  इंजीनियर यू.टी. पंजाब सरकार से को आर्डिनेशन के साथ आगे की कार्रवाई के लिए काम करेंगे। बता दें कि नई कनैक्टिविटी से लोगों को जाम से निजात मिलेगी, क्योंकि अभी फिलहाल लोगों एयरपोर्ट के लिए जीरकपुर व मोहाली की तरफ से होते हुए जाने के लिए जाम का भी सामना करना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajinder sharma

Related News