स्ट्रे डॉग्स को काबू करने में निगम नाकाम

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 09:44 AM (IST)

पंचकूला (आशीष): शहर में आवारा कुतों का आतंक कितना इस बात का अंदाजा  सैक्टर-6 सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों से लगाया जा सकता है। जनवरी से अभी तक 1809 लोगों को कुत्तों ने काटा है। यही नहीं कई बार आवारा कुत्तों के कारण सड़क हादसे भी हो चुके हैं। सरकारी स्कूल, कालेज, पुलिस थाना और अस्पताल में भी कुत्ते घूमते रहते हैं। 

शहर के लोग पिछले कई सालों से स्ट्रे डॉगस से इतना खफा है कि लगभग एक साल पहले आवारा कुत्तों की संख्या करीब 4 हजार थी। इसे लेकर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। सैक्टर-6 सिविल अस्पताल में जनवरी में 212, फरवरी में 252, मार्च में 236, अप्रैल में 262, मई में 292, जून में 297, जुलाई में 208, अगस्त में 246 और सितम्बर में अभी तक 56 केस सामने आ चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News