कैट में कियोस्क का उद्घाटन, एक क्लिक से जान पाएंगे केस का स्टेटस

Thursday, Nov 23, 2017 - 08:15 AM (IST)

चंडीगढ़(बृजेन्द्र) : सैंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट), नई दिल्ली के चेयरमैन प्रमोद कोहली ने बुधवार को कैट की चंडीगढ़ बैंच में किओस्क का उद्घाटन किया। कियोस्क के यहां स्थापित होने से एडवोकेट्स, याचियों व आम पब्लिक को फायदा होगा जो अपने केस का स्टेटस, रोजाना आर्डर व जजमेंट्स बटन दबा पता कर पाएगें।

 

इस उद्घाटन अवसर पर कैट की चंडीगढ़ बैंच के मेंबर (जे.) जस्टिस एम.एस. सुल्लर समेत कैट बार एसोसिएशन के प्रेजिडेंट एडवोकेट रोहित सेठ व अन्य बार मेंबर्स तथा स्टाफ  मौजूद था। इस मौके पर जस्टिस सुल्लर ने अपने विचार पेश करते हुए कैट द्वारा तेजी से खत्म किए जा रहे केसों की जानकारी दी और वहीं कैट के चेयरमैन प्रमोद कोहली को आश्वासन दिया कि जनवरी, 2017 से पहले के कुछ लंबित केसों में  दिसम्बर, 2017 तक निर्णय ले लिया जाएगा। 

 

वहीं इस मौके पर प्रमोद कोहली ने अपने विचार प्रक ट करते हुए कहा कि चंडीगढ़ कैट इकाई द्वारा जस्टिस एम.एस. सुल्लर की सुपरविजन में बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं। कैट की चंडीगढ़ इकाई का पंजाब व हरियाणा समेत चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर तक अधिकार क्षेत्र है। 


 

Advertising