पठानकोट में बनेगा नया सर्किट हाऊस : मंत्री ई.टी.ओ.

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 09:32 PM (IST)

चंडीगढ़, (रमनजीत): पंजाब सरकार ने पठानकोट में नया सॢकट हाऊस बनाने का फैसला किया है। इस संबंधी लोक निर्माण विभाग पंजाब द्वारा टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि इस सॢकट हाऊस का कुल क्षेत्र 22,800 वर्ग फुट होगा, जहां ग्राऊंड के अलावा दो मंजिलें बनाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि यहां कुल 12 कमरे प्रस्तावित किए गए हैं, जिनमें 2 वी.वी.आई.पीज. सैट शामिल हैं। इसके अलावा एक कांफ्रैंस हॉल और एक ड्राइंग रूम बनाया जाएगा।  

 

 


लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि पठानकोट में नए बनाए जाने वाले सॢकट हाऊस के लिए प्रशासनिक मंजूरी आतिथ्य विभाग, पंजाब से प्राप्त हो चुकी है और इस काम के टैंडर कॉल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रोजैक्ट अगले 6 महीनों में मुकम्मल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  जिक्रयोग्य है कि जिला पठानकोट के एक ओर हिमाचल प्रदेश और दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर लगता है, जिस कारण यहां देश भर से आने वाले मेहमानों, अधिकारियों और अन्य विशेष व्यक्तियों के ठहरने के लिए किसी उचित आवास का प्रबंध नहीं था, जिस कारण राज्य सरकार द्वारा पठानकोट में सॢकट हाऊस बनाना प्रस्तावित किया गया था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News