‘चुनाव के खर्च पर अधिकारियों की टीम की रहेगी नजर’

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 01:50 PM (IST)

पंचकूला (आशीष): उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ बलकार सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशोंनुसार लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले खर्च पर नजर रखी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों  कालका व पंचकूला के लिए अलग-अलग सहायक खर्च पर्यवेक्षक तैनात कर दिए हैं । इसके अलावा प्रत्याशियों द्वारा की जाने वाली चुनावी सभाओं, प्रचार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए भी वीडियो सर्विलांस, वीडियो वीविंग तथा लेखा टीमें गठित की गई हैं। 

 

डॉ. बलकार सिंह ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए आबकारी एवं कराधान अधिकारी राकेश बतरा और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिए आबकारी एवं कराधान अधिकारी रविंद्र कुमार को सहायक खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। 

 

उन्होंने बताया कि चुनावी सभाओं की वीडियोग्राफी के लिए कालका विधानसभा क्षेत्र में जनस्वास्थ्य विभाग जेई विनोद कुमार, पंचायती राज विभाग के जेई हरविंद्र सिंह और नरेंद्र की वीडियो सर्विलांस टीम तैनात रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News