लेक क्लब के साइलैंस जोन में लिटरेरी सोसायटी के कार्यक्रम पर बवाल, खूब हुई नारेबाजी

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2019 - 08:58 AM (IST)

चंडीगढ़(दीपेंद्र) : सुखना लेक क्लब के साइलैंस जोन में चंडीगढ़ लिटेररी सोसायटी के कार्यक्रम पर पहले दिन जमकर बवाल हुआ। श्री हिंदू तख्त के कार्यकर्ताओं ने लेक क्लब की पार्किंग में कार्यक्रम के खिलाफ खूब विरोध प्रदर्शन किया। 

PunjabKesari

उनका कहना था कि उन्होंने साइलैंस जोन में शोरगुल के खिलाफ चंडीगढ़ प्रशासन को पहले ही ज्ञापन दिया था। बावजूद इसके, चंडीगढ़ प्रशासन ने इस कार्यक्रम को रद्द नहीं करवाया और न ही कार्यक्रम के दौरान साऊंड मीटर लगाए गए इसीलिए उन्हें मजबूरन विरोध का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है। 

PunjabKesari

कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर पकड़कर साइलैंस जोन में शोरगुल के खिलाफ नारेबाजी की। ‘साइलैंस जोन में शोरगुल नहीं चलेगा, नहीं चलेगा’ के गूंजते नारों में कार्यकर्ताओं ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन को जल्द से जल्द लेक क्लब में साऊंड मीटर लगाने चाहिए ताकि साइलैंस जोन में होने वाले शोरगुल की पुख्ता जानकारी मिल सके। 

PunjabKesari

प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने लेक क्लब पर पहले ही पुख्ता बंदोबस्त किए हुए थे। जैसे ही कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। कार्यकर्ताओं की मानें तो पुलिस ने कहा कि पुलिस की तरफ से पहले ही चंडीगढ़ प्रशासन को साऊंड मीटर लगाने के लिए कहा गया है। 

PunjabKesari

इस कार्यक्रम में भी अगर स्पीकर के जरिए ध्वनि प्रदूषण फैलाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि लेक क्लब में जल्द ही साऊंड मीटर लगाए जाएंगे। इसी आश्वासन के कारण कार्यकर्ताओं ने कुछ समय बाद धरने को समाप्त कर दिया।

प्रवासी पक्षियों के लिए खतरनाक :
श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक अशोक तिवारी ने कहा कि लेक क्लब का 100 मीटर दायरा साइलैंस जोन घोषित है। इसके अलावा लेक क्लब ईको सैंसटिव जोन और नोटीफाइड वैटलैंड के दायरे में भी आता है। 

PunjabKesari

सर्दियों के मौसम में सुखना लेक पर हजारों की तदाद में प्रवासी पक्षी आते हैं। बावजूद इसके चंडीगढ़ लिटरेरी सोसायटी यहां पर स्पीकर लगाकर शोर मचा रही है, जो ध्वनि प्रदूषण के तय मानकों की उल्लंघना है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2000 में ध्वनि प्रदूषण के मानक निर्धारित कर दिए थे, जिसमें साइलैंस जोन के भीतर लाऊड स्पीकर का इस्तेमाल पूरी तरह वर्जित है क्योंकि लाऊड स्पीकर के जरिए पैदा होने वाली ध्वनि निर्धारित मानकों से ज्यादा होती है। 

प्रशासक के सलाहकार थे चीफ गेस्ट :
लेक क्लब में जिस लिटरेरी सोसायटी के कार्यक्रम पर बवाल हुआ, वहां प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

PunjabKesari

तख्त के राष्ट्रीय संयोजक अशोक तिवारी ने इस पर रोष जताते हुए कहा कि जिस कार्यक्रम को लेकर सवाल उठ रहे हैं, वहां प्रशासन के सबसे उच्चाधिकारी शामिल हो रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक बात है। प्रशासन को इस मामले में कार्रवाई करनी चहिए थे, न कि वह चीफ गेस्ट की कुर्सी पर कॉफी का मजा लेते।

तख्त ने पहले ही दिया था ज्ञापन :
साइलैंस जोन में कार्यक्रम को लेकर श्री हिन्दू तख्त ने कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर और पर्यावरण निदेशक को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में साइलैंस जोन में स्पीकर के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने की बात कही गई थी। 

PunjabKesari

तख्त ने कहा था कि अगर किसी कार्यक्रम को साइलैंस जोन में अनुमति दी जाती है तो चंडीगढ़ प्रशासन वहां साऊंड मीटर लगाए ताकि कार्यक्रम के दौरान पैदा होने वाली ध्वनि का सही आकलन किया जा सके। अगर यह ध्वनि निर्धारित मानकों से ज्यादा होती है तो कार्यक्रम संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए। बावजूद इसके प्रशासन ने साऊंड मीटर नहीं लगाया, जिसके चलते ही शनिवार को तख्त के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Related News