सुखना लेक के पास मिला 10 फुट का अजगर, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 01:26 AM (IST)

चंडीगढ़ : सुखना लेक के रैगुलेटरी एंड के पास सोमवार को लगभग 10 फुट का अजगर पेड़ पर चढ़ा हुआ मिला। लोगों ने अजगर को देख मामले की सूचना पुलिस और फायर विभाग की टीम को दी। सूचना मिलते ही फायर विभग की टीम हार्डड्रोलिंग गाड़ी लेकर पहुंची। वन विभाग की रैस्क्यू टीम ने पेड़ से लटके हुए अजगर को नीचे उतारा। 
अजगर पेड़ पर पक्षी के अंडे खाने चढ़ा था। वन विभाग की रैस्क्यू टीम ने अजगर को जंगल में छोड़ दिया। सोमवार सुबह सुखना लेक पर रोजाना की तरह लोग सैर कर रहे थे कि रैगुलेटरी एंड के पास पेड़ पर एक अजगर चढ़ा हुआ था। जैसे ही सैर कर रहे व्यक्ति की नजर पड़ी तो वह घबरा गया और चिल्लाने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर सुखना लेक पर चौकी में तैनात मुलाजिम वहां पर पहुंच गए। उसके बाद इसकी सूचना वन विभाग की रैस्क्यू टीम को दी गई।
रैस्क्यू टीम पेड़ के चारों तरफ खड़ी हो गई और टीम के सदस्य एक बड़े डंडे के साथ अजगर को पेड़ से नीचे उतारने की कोशिश करने लगे, लेकिन अजगर पेड़ की ऊपर की ओर चला गया। काफी देर तक ऐसा ही चलता रहा, लेकिन काफी मशक्कत के बाद जाकर रैस्क्यू टीम ने अजगर को काबू कर लिया। वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक अजगर को पेड़ पर कोई जानवर दिखाई दिया था, जिसे खाने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

ashwani

Related News