कॉलोनियों में सोशल डिस्टैंसिंग दरकिनार, सड़कों पर लोगों की भरमार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 11:01 AM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र शर्मा) : शहर में 3 दिन से कोरेना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, आवसूद इसके लोग गंभीर नहीं । शहर कॉलोनियों से केस आने के यहीं पर लोग सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ रहीं हैं। मंगलवार को बुड़ैल व हल्लोमाजगण से ऐसे ही वि सामने आई, जिनमें लोग सड़कों व गलियों में घूम रहे हैं और अधिकतर जगह तो लोगों की काफी ज्यादा भीड़ एकत्रित हो रखी है। इसे लेकर कई लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपील भी की है कि वह इसकी तरफ ध्यान दें, ताकि कोरोना का कहर इस तरह और ज्यादा न बढ़े। हल्लेमाजरा निवासी अजेश झा ने बताया कि यहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं कर रहे। आए दिन यहाँ भीड़ जुट रही है। 

 

बैरिकेडिंग तोड़ निकल रहे, डी.सी. से शिकायत
कोरोना पॉजीटिव केस मिलने के कारण सील हुई कच्ची कॉलोनी धनास का भी यही हाल है। सील होने के बाद भी कालोनी के कुछ उपद्रवी लोग बैरीकेडिंग तोड़कर कॉलोनी के बाहर निकल रहे हैं। धनास कॉलोनी निवासी सुरेश गुप्ता ने डी.सी. मंदीप सिंह बराड़ से इसकी लिखित शिकायत की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News