पार्किग घोटाले में फरार कंपनी का डायरेक्टर दिल्ली से गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 08:12 PM (IST)

चंडीगढ़,(सुशील राज):नगर निगम के करोड़ो रुपये के पार्किग घोटाले में फरार चल रहे पाश्चात्य एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी डायरेक्टर विकास पांडे को को आर्थिक अपराध शाख पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी डायरेक्टर विकास पांडे का पुलिस रिमांड हासिल कर उससे जाली बैंक गारंटी के बारे में पूछेगी। आर्थिक अपराध शाखा पुलिस अभी तक करोड़ो के घोटाले में निदेशक संजय शर्मा, दिल्ली से केनरा बैंक के ऑफिसर रवि चंद्र प्रकाश और दिल्ली ईस्ट से अकाउंटेंट अजय कुमार और अनिल शर्मा को गिरफ्तार कर चुकी है।

 

 

 

 

नगर निगम ने वर्ष 2020 में शहर की 89 पार्किग की दो जाने में पार्किग का ठेका दिया था। एक जोन में 57 पार्किगों का ठेका पाश्चात्य एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और जोन 2 की 32 पार्कि ग का ठेका रामसुंदर कंपनी को दिया गया था। कोरोना के चलते लॉकडाउन होने पर ठेकेदारों ने लाइसेंस फीस माफ करने के लिए निगम में आवेदन किया। पाश्चात्य एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड पर लाइसेंस फीस, जुर्माना और दोनों का ब्याज मिलका लगभग 7 करोड़ रुपये का बकाया हो गया। 23 जनवरी 2023 को कंपनी का ठेका समाप्त हो गया। उसके बाद निगम ने बकाया वसूलने के लिए सिंडिकेट बैंक को पत्र लिखा तब बैंक की ओर से बताया गया कि उनकी ओर से बैंक गारंटी का कोई सत्यापन पत्र निगम को नहीं दिया गया है।निगम के पार्किग विभाग के सुपरिंटेंडेंट सुनील दत्त ने सेक्टर-17 थाना पुलिस को ठेका कंपनी पाश्चात्य एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक संजय शर्मा सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News