हाथों में बिजली के बिल लेकर विभाग को घेरा, सांसद के खिलाफ भी नारेबाजी

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 11:22 PM (IST)

चंडीगढ़, (विजय) : चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस (जिला शहरी-1) अध्यक्ष अजय जोशी के नेतृत्व में धनास की पुनर्वास कालोनी में आ रही बिजली के बिलों की समस्या को लेकर बिजली विभाग सैक्टर-15 का घेराव किया। घेराव किए जाने के साथ ही सांसद किरण खेर और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

नारेबाजी के दौरान हाथ में बिजली के बिल भी थे। सचिव यादविंदर मेहता ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, तब से गरीब लोगों का जीना मुश्किल हो गया। बिजली का रेट की दरें को इतना बढ़ा दिया है कि अब उसे भर पाना मुश्किल है, साथ में हर महीने एफ.पी.पी.सी.ए. और हर साल ए.सी.डी. भी देना पड़ रहा है।

 एक कमरे के मकानों में रहने वालों लोगों का पहले 700 से 1000 रुपए बिल आता था। आज वह बढ़कर 5 से 10 हजार तक आने लग गया है। नेता प्रेमपाल चौहान ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी बिना मीटर देखे मीटर रीडिंग लगा देते है। जो बिजली का बिल होता है या तो यहां वहां फैंक देते हैं या पर किसी को देकर वहा पर बांटने के लिए दे देते हैं। इस बात का संज्ञान लेते हुए वहां उपस्थित बिजली विभाग के एस.डी.ओ. ने इस लापरवाही को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News