मोहाली में 8.18 करोड़ से बनेगी शूटिंग रेंज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 10:54 AM (IST)

मोहाली(राणा) : पंजाब सरकार की ओर से मोहाली फेज-6 में 8.18 करोड़ रुपए की लागत के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक 10 मीटर इंडोर शूटिंग रेंज बनेगी। जोकि 31 मार्च 2020 तक निशानेबाजों को सुपुर्द कर दी जाएगी। इस रेंज का नींव पत्थर आज पंजाब कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने रखा।

फेज-6 में हुए समागम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में खेल का स्तर ऊंचा उठाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। मोहाली में जहां पहले ही शूटिंग रेंज चल रही है वहीं नई 10 मीटर इंडोर शूटिंग रेंज बनाई जा रही है जो ओलंपिक स्तर की होगी। उन्होंने कहा कि यह रेंज 80 टारगेट चिन्ह वाली दो मंजिला एयर कंडीशंड और इलैक्ट्रॉनिक स्कोर वाली होगी।

मंत्री ने कहा कि 8.18 करोड़ रुपए की लागत के साथ बन रही यह रेंज 31 मार्च 2020 तक मुकम्मल हो जाएगी। मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने फेज़-6 में पहले से ही चल रही शूटिंग रेंज का निरीक्षण किया और वहां तैयारी कर रहे निशानेबाजों से फीडबैक भी हासिल की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News