डेरा प्रमुख की पेशी को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद, धारा-144 लागू

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 07:44 PM (IST)

चंडीगढ़ : सुरक्षा के मद्देनजर चंडीगढ़ में धारा-144 लागू कर दी गई है। जो कि अगले 60 दिनों तक जारी रहेगी। इसके तहत लोगों को पहचान पत्र साथ में रखना ज़रूरी होगा। मालूम हो कि साध्वी यौन शोषण मामले पर 25 अगस्त को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में फैसला होगा। 

 

पंचकूला में जुटे डेरा प्रेमी : 
पंचकूला में भारी तादाद में डेरा प्रेमियों के इकट्ठा होने की सूचना है और इनमें से कुछ पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत परिसर के आसपास भी पहुंचे, जिन्हें भारी पैमाने पर तैनात पुलिस और अर्धसैन्य बलों ने वापस लौटा दिया। पंचकूला जिला प्रशासन ने अपना पूरा ध्यान डेरा प्रेमियों से बातचीत पर लगाया हुआ है और पिछले चौबीस घंटों के दौरान दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई ताकि शांति का माहौल बना रहे और कानून व्यवस्था पर कोई आंच नहीं आए। पंचकूला पुलिस ने सीबीआई अदालत परिसर को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है और किसी को भी अदालत की तरफ आने नहीं दिया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News