नए शादी-शुदा जोड़े को मोहाली में 'लंच' पड़ा महंगा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 01:07 PM (IST)

मोहाली : शादी की पहली लोहड़ी मना के मोहाली वापिस आए एक नव विवाहित जोड़े को यहां फेज-4 में लंच करना महंगा पड़ गया। असल में  जब यह जोड़ा कार पार्किंग में खड़ी करके लंच करने गया तो पीछे से चोरों ने कार का शीशा तोड़ के हज़ारों की नगदी समेत ज़ेवर भी चोरी कर लिए। 

 

जानकारी के मुताबिक अतुल प्रिंजा ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वे मूलरूप से पठानकोट के हैं और कुछ समय पहले ही उनकी शादी हुई है। वे मोहाली में एक टेलीकॉम कंपनी में जॉब करते हैं और छज्जूमाजरा रोड पर स्थित एक सोसायटी में रहते हैं। शादी के बाद उनकी पहली लोहड़ी थी, जोकि पठानकोट में मनाई। रविवार सुबह ही पत्नी नवकिरण के साथ घर पहुंचे थे। फेज-4 की मार्केट की पार्किग में अपनी कार पार्क कर लंच करने गए। आधे घटे बाद जब वापस आए तो देखा कि कार का पीछे वाला शीशा टूटा हुआ है और अंदर पड़ा लेडिज पर्स गायब था। पर्स में करीब 6 हजार कैश, एक जैंट्स डायमंड रिंग, एक नेकलेस, चादी के गोल्ड प्लेटेड कंगन व कमरबंध, मोबाइल फोन व कुछ दस्तावेज पड़े थे। जिसके बाद दंपती ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी।पुलिस मार्केट में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। फिलहाल मामले की और चोरों की तलाश जारी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News