मेरा सपना है कि चंडीगढ़ से विश्वस्तरीय प्रोफैशनल टैनिस खिलाड़ी हो तैयार : सेरूका
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 12:53 AM (IST)

चंडीगढ़ : मेरा सपना है कि चंडीगढ़ से विश्वस्तरीय प्रोफेशनल टैनिस खिलाड़ी उभरकर देश का नाम रोशन करें। यह कहना है पुर्तगाल के पूर्व डेविस कप खिलाड़ी व कोच मार्को सेरूका का। उन्होंने यह बात एक प्रैसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जब मैं तीन साल पहले चंडीगढ़ आया और यहां के उभरते टैनिस खिलाड़ियों से मिला तो मुझे तुरंत समझ आ गया कि शहर में टैनिस टैलेंट की कोई कमी नहीं है। जरूरत सिर्फ एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम की है जो इन खिलाड़ियों को सही दिशा दे सके।
दुर्भाग्य से इस दिशा में बहुत कम प्रयास किए जा रहे हैं। मैं खिलाड़ी विकास पर काम करने आया हूं और मेरा सपना है कि चंडीगढ़ से विश्वस्तरीय प्रोफैशनल टैनिस खिलाड़ी तैयार हों। इस दौरान कोच रोशन लाल और कोच सतीश कुमार के साथ मौजूद थे।
टैनिस कोच मार्को सेरूका ने कहा कि वह चाहते हैं कि शहर में प्रशासन की तरफ से नैशनल सैंटर ऑफ टैनिस एक्सीलैंस की स्थापना हो, जहां पर शहर के युवा खिलाड़ियों को तैयार किया जा सके। इसको लेकर जल्द ही पंजाब के गवर्नर और यू.टी. प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मिलकर अपनी योजना साझा करूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से मैं और मेरी टीम इस सैंटर की स्थापना में सफल रहेंगे।