रिजल्ट में देरी, नहीं मिला रहा बच्चों को एडमिशन, हफ्ते में बोर्ड ने मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2016 - 07:09 AM (IST)

चंडीगढ़ (रोहिला): सेंट कबीर स्कूल का रिजल्ट देरी के मामले में शुक्रवार को सी.बी.एस.ई. चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटैक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स के समक्ष पेश हुआ। शुक्रवार को भी इंक्वायरी रिपोर्ट सबमिट न करवाते हुए बोर्ड द्वारा इसके लिए हफ्ते का समय मांगा। साथ ही वहां मौजूद पेरैंट्स ने कमीशन के समक्ष अपील कर कहा कि सी.बी.एस.ई. द्वारा सेंट कबीर स्कूल के स्टूडैंट्स का रिजल्ट न डालने के कारण उनके बच्चों को एडमिशन तक नहीं मिल पाया है। इस दौरान कमीशन के समक्ष सी.बी.एस.ई. की तरफ से डिप्टी डायरैक्टर अंजलि, एजुकेशन डिपार्टमैंट की तरफ से सब्जैक्ट एक्सपर्ट सुनील बेदी, सेंट कबीर स्कूल के  प्रिंसीपल, एडवोकेट पंकज व बच्चों के पेरैंट्स मौजूद थे। 

 
पेरैंट्स की थी शिकायत
चंडीगढ़ कमीशन फॉर चाइल्ड प्रोटैक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स की चेयरपर्सन देवी सरोही ने बताया कि कुछ पेरैंट्स की शिकायत थी कि उनके बच्चों को स्कूलों में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है। उनकी समस्या के मद्देनजर जब तक सी.बी.एस.ई. बोर्ड द्वारा इन स्टूडैंट्स को डी.एम.सी. नहीं मिलती तब तक वे स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए स्कूल से सेंट कबीर स्कूल के लैटर हैड पर रिजल्ट लेकर एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News