जीरकपुर में बाढ़ जैसे हालात, अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 08:24 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : चंडीगढ़ मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 20 जुलाई से शहर में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा और भारी बारिश होगी। 21 को भी भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। हालांकि वीरवार को भी बारिश होगी लेकिन इससे तापमान में अधिक गिरावट नहीं होगी। शहर में बुधवार सुबह धूप निकली और सुबह 10.30 तक तपिश महसूस की गई। 

PunjabKesari

हालांकि 11 बजे के बादल छाए और फिर करीब 12 बजे के बाद बौछारें गिरने लगीं। बूंदाबांदी का यह सिलसिला शाम 6 बजे तक जारी रहा। बारिश से मौसम काफी खुशगवार हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक तीन-चार दिन तक बारिश का यह सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। शहर में कुल 12.2 एम.एम. बारिश दर्ज की गई। 

PunjabKesari

उधर, जीरकपुर में तेज बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए। मुख्य मार्गों पर पानी की निकासी का इंतजाम नहीं होने से सड़कों पर मानो सैलाब आ गया। लोग ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। जीरकपुर फ्लाईओवर के नीचे पटियाला मोड़ से लेकर पंचकूला मोड़ तक कई फीट पानी जमा हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News