लोगों ने दिखाई बहादुरी, पर्स छीनने वाले लुटेरे को दबोचा

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 08:29 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : मनीमाजरा स्थित हाऊसिंग बोर्ड कॉम्पलैक्स में रहने वाली साधना मेहता (62) का पर्स स्नैच कर फरार होने वाले आरोपी को आसपास के लोगों ने काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान इंदिरा कलोनी के रहने वाले वसीम अकरम के तौर पर हुई है। 

 

मनीमाजरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को सोमवार को जिला अदालत में पेश कर उसे रिमांड की मांग करेगी जिससे की पता लगाया जा सके की उसने शहर में और अन्य कितनी इस तरह की स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया है। 

 

जानकारी के अनुसार साधना रविवार दोपहर को बाजार से खरीददारी करने के बाद अपने घर पहुंची थी। घर पहुंचने के बाद जैसे ही वह अपने घर के दरवाजे का ताला खोलने लगी तो इसी समय पीछे से एक युवक आया और उनके हाथ में पकड़ा हुआ उनका पर्स स्नैच कर फरार होने लगा। 

 

इस पर साधना ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग आरोपी के पीछे भागे और कुछ ही दूरी पर आरोपी को काबू कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को काबू किया और उसके पास से पर्स बरामद कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News