पीयू ने घोषित किए रिजल्ट, यहां देख सकते हैं स्टूडेंट्स
punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2017 - 07:40 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी ने सोमवार को कई परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिए। बीएससी आनर्स जूलॉजी (पांचवां सेमेस्टर), एमएससी आनर्स मैथमेटिक्स (पहला सेमेस्टर), एमएससी मैथमेटिक्स (तीसरे सेमेस्टर) और मेडिकल फिजिक्स (तीसरे सेमेस्टर स्पेशल एग्जामिनेशन) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। स्टूडेंस अपना रिजल्ट http://results.puchd.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।