PU की 16 साल में बनी बिल्डिंग्स में अभी तीन का ही रिकॉर्ड हो पाया चेक
punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2017 - 08:24 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : पंजाब यूनिवर्सिटी में पिछले 16 सालों में बनी तीन बिल्डिंग्स की रिपोर्ट पी.यू. प्रबंधन को देने के बाद भी प्रबंधन इन्हें सिंडीकेट और सीनेट में लाकर इन पर चर्चा नहीं करता।
हालांकि इतने सालों में कई बिल्डिंग्स पी.यू. में बनी लेकिन अभी तीन बिल्डिंग्स का ही रिकार्ड चेक हो पाया है। एक साल से इन बिल्डिंग्स के रिकार्ड चेक किए जाने पर बात चल रही है, जबकि पी.यू. प्रबंधन इन बिल्डिंग्स की रिपोर्ट पर कोई भी फैसला नहीं ले पाया है।
जानकारी के मुताबिक 16 साल पुराने प्रोजैक्ट के तहत बिल्डिंग की इंस्पैक्शन में पी.यू. की सिर्फ तीन बिल्डिंग की इंस्पैक्शन ही हुई है। इस इंस्पैक्शन की रिपोर्ट पर भी अभी तक सिंडीकेट में एक बार भी चर्चा नहीं हुई है। बाकी बिल्डिंग की इंस्पैक्शन होनी अभी भी बाकी है।
अभी इंटरनैशनल हॉस्टल, यू.आई.ए.एम.एस. और डैंटल कॅालेज की बिल्डिंग की इंस्पैक्शन की गई है। हालांकि अभी राजीव कॅालेज भवन आदि बिल्डिंग की इंस्पैक्शन होनी बाकी है।
रिकार्ड चैक करने में लगेगा वक्त :
सीनटेर रविंद्रनाथ ने कहा कि 16 सालों में काफी सारी बिल्डिंग्स कैंपस में बनी हैं। सभी की इंस्पैक्शन करने और रिकॉर्ड्स आदि चैक करने में काफी वक्त लगेगा। इसलिए फिलहाल जितनी बिल्डिंग्स की इंस्पैक्शन हो चुकी है उनकी रिपोर्ट दे दी गई है।