प्रोटैक्शन मांगने आए प्रेमी जोड़े को कस्टडी में लेने के आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 09:58 AM (IST)

चंडीगढ़(बृजेन्द्र) : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सुरक्षा मांगने आए एक प्रेमी जोड़े को कस्टडी में लेने का आदेश जारी किया है। हाईकोर्ट ने यह आदेश तब दिए हैं जब इस प्रेमी जोड़े का क्लेम हाईकोर्ट में झूठा पाया गया। 

जांच में यह मामला एक से ज्यादा विवाह का पाया गया। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार (विजीलैंस) को निर्देश दिए गए कि दोनों याचियों के खिलाफ आपराधिक केस सी.जे.एम. कोर्ट, चंडीगढ़ में शुरू किया जाए। वहीं कानून के तहत दोनों याचियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर इनकी कस्टडी सी.जे.एम. को देने के आदेश जारी किए गए हैं। यू.टी. के सरकारी वकील की मौजूदगी में दोनों याचियों की कस्टडी पुलिस को दे दी गई, ताकि इन्हे सी.जे.एम. के समक्ष पेश किया जा सके। 

मनदीप सिंह व अन्य याची द्वारा पंजाब सरकार और अन्यों को पार्टी बनाते हुए यह सुरक्षा संबंधी याचिका दायर की गई थी। सैक्टर-3 थाने की प्रभारी इंस्पैक्टर पूनम दिलावरी को दोनों याचियों की कस्टडी सौपी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News