गोहर रोड के शिलान्यास पर सियासी ड्रामा !
punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2016 - 01:57 PM (IST)

कुराली, (बठला): कई गांवों तथा शहर के वार्डों को जोडऩे वाली यहां की गोहर रोड का नींव-पत्थर रखने को लेकर आज अकाली और कांग्रेसी एक-दूसरे के सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच हुई खींचतान के बाद हलका इंचार्ज जत्थेदार उजागर सिंह बडाली ने सड़क का नींव-पत्थर रखा जबकि अकाली वर्करों तथा पुलिस ने हलका विधायक जगमोहन सिंह कंग को घेरा डालकर नींव-पत्थर तक जाने से रोके रखा।
कई वर्षों से खस्ता हालत चल रही शहर की गोहर रोड को पेवर ब्लॉक टाइलें लगाकर पक्का करने का नींव-पत्थर रखने संबंधी समागम आज देर सायं करवाया गया। इस समागम में हलका इंचार्ज जत्थेदार उजागर सिंह बडाली ने नींव-पत्थर से पर्दा हटाने के लिए पहुंचना ही था कि इससे पहले हलका विधायक जगमोहन सिंह कंग वहां पहुंच गए।
अकाली दल के पक्ष में नारेबाजी
इस पर अकाली दल के पार्षदों और अकाली दल की महिला वर्करों ने नींव-पत्थर को घेर लिया, ताकि हलका विधायक इसका उद्घाटन न कर दें। कुछ समय बाद ही हलका इंचार्ज जत्थेदार उजागर सिंह बडाली भी पार्टी वर्करों के साथ मौके पर पहुंच गए। जत्थेदार बडाली के पहुंचते ही साहिब सिंह बडाली ने हलका विधायक को समागम वाली जगह से जाने के लिए कहा और अकाली दल के वर्करों ने अकाली दल के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी।
कांग्रेसी वर्करों ने गुंडागर्दी बंद करने के नारे लगाए
इसी दौरान हलका विधायक जगमोहन सिंह कंग ने आगे बढऩे की कोशिश की तो अकाली वर्करों और पुलिस ने घेरा डालकर कंग को आगे बढऩे से रोका, जिसके बाद रोष में आए जगमोहन सिंह कंग और कांग्रेसी वर्करों ने गुंडागर्दी बंद करने के नारे लगाए। इस खींचतान के दौरान हलका इंचार्ज जत्थेदार उजागर सिंह बडाली ने सड़क पर पेवर ब्लॉक लगाए जाने के कार्य का नींव-पत्थर रख दिया।
विकास कार्यों में टांग अड़ा रहे कंग: बडाली
इस अवसर पर जत्थेदार बडाली ने कहा कि कुराली शहर के विकास के लिए 11 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इससे सड़कों, गलियों और नालियों की हालत सुधारी जाएगी। इसके अतिरिक्त शहर में पीने वाले पानी की कमी को दूर करने के लिए 9 ट्यूबवैल भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोहर रोड पर 56 लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं।
कौन कौन था मौजूद
बडाली ने कहा कि कंग कांग्रेस सरकार के समय हलके के लिए कुछ नहीं कर सके, जबकि अब उनकी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में टांग अड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने का कंग को कोई हक नहीं है। इस अवसर पर जिंला परिषद की चेयरपर्सन परमजीत कौर बडाली, अकाली नेता साहिब सिंह बडाली, नगर कौंसिल की प्रधान कृष्णा देवी, उप-प्रधान गौरव गुप्ता, पार्षद राजदीप सिंह, दविंद्र ठाकुर, परमजीत पम्मी, गुरचरण सिंह सैणी, हरजिंद्र सिंह मुंधो, भारत भूषण, प्रदीप रूढ़ा, कांग्रेसी पार्षद शिव वर्मा, हैप्पी धीमान, परमजीत कौर भी उपस्थित थीं।
नींव-पत्थर रखने तथा उद्घाटन करने का हक नही
दूसरी तरफ, हलका विधायक जगमोहन सिंह कंग ने कहा कि हलका इंचार्ज कोई संवैधानिक पोस्ट नहीं है। हलका इंचार्ज को नींव-पत्थर रखने तथा उद्घाटन करने का भी कोई हक नहीं है। कंग ने कहा कि अकाली दल के वर्करों द्वारा की गई नारेबाजी गुंडागर्दी का सबूत है और लोकतंत्र का कत्ल करने के समान है। उन्होंने विकास में भेदभाव का आरोप लगाते हुए इसकी निंदा की और कहा कि यह सड़क पहले लुक की बनाई गई थी, जबकि अब पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं।
चुनाव के लिए कर रहे है ढोंग
उन्होंने कहा कि अकाली दल की सियासी रंजिश के कारण ही गत कई वर्षों से लोग इस सड़क की खस्ताहालत झेल रहे हैं और अब चुनाव समीप आने के कारण अकाली लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने आ गए। उन्होंने कहा कि कई बार नगर कौंसिल की मीटिंगों तथा मुख्यमंत्री को लिखे पत्रों के बाद ही इस सड़क को बनाने का कार्य शुरू किया गया है।
कांग्रेसी पार्षदों के साथ भेदभाव
इस अवसर पर कांग्रेसी पार्षद शिव वर्मा ने कहा कि गोहर शहर के चार वार्डों का हिस्सा है लेकिन नींव-पत्थर में केवल अकाली दल के पार्षदों के नाम लिखकर यह सिद्ध कर दिया है कि शहर के कांग्रेसी पार्षदों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।