15 दिन बाद भी पुलिस सॉल्व नहीं कर पाई डेढ़ करोड़ की लूट का मामला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 07:28 PM (IST)

चंडीगढ़,  (सुशील राज): सैक्टर-33 में बिजनेसमैन की कोठी में गन प्वाइंट पर डेढ़ करोड़ की लूट मामले में ड्राइवर अविनाश द्वारा पुलिस की पिटाई से तंग होकर आत्महत्या करने के बाद चंडीगढ़ पुलिस अब किसी से भी पूछताछ करने में कतरा रही है। ड्राइवर अविनाश की मौत के बाद सैक्टर-34 थाना पुलिस ने किस से भी कोई पूछताछ नहीं की है।

 

हैरानी इस बात की है कि लूट को हुए 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस नकाबपोश लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा पा रही है। पुलिस को मोबाइल डंप डाटा से भी कुछ सहायता नहीं मिल पाई है। ड्राइवर अविनाश के सुसाइड से पहले पुलिस ने कोठी में काम करने वाले नौकरों को थाने बुलाकर तीन से चार बार अलग-अलग पूछताछ की थी। इसके अलावा पुलिस ने बिजनेसमैन की कोठी में जाकर उनसे भी कई बार लूट की वारदात के बारे में सवाल-जवाब किए थे। सूत्रों से पता चला है कि  डेढ़ करोड़ लूट का मामला फाइलों में ही दबकर रह जाएगा। वहीं सैक्टर-34 थाना प्रभारी ने  बताया कि पुलिस लूट का केस सॉल्व करने में प्रयास कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News