पुलिस के हत्थे चढ़े नाबालिग चोर, सामान सहित काबू

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2017 - 10:58 AM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सैक्टर-31 थाना पुलिस ने 4 नाबालिग सदस्यों को काबू किया है।

पुलिस ने चोरी के 3 मामले सुलझाने का दावा किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 35 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 3 एल.ई.डी., गैस सिलैंडर बरामद किए हैं। अदालत ने सभी नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया है।

सैक्टर-31 थाने में प्रैसवार्ता के दौरान डी.एस.पी. साऊथ दीपक यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले हल्लोमाजरा स्थित एक घर में चोरी की शिकायत पुलिस को मिली थी। शनिवार शाम थाना एरिया ने सभी प्वाइंट्स पर नाके लगाए गए थे।

नाके के दौरान पुलिस पार्टी ने नाबालिगों को सामान लेकर आते हुए देखा तो पुलिस को उन पर शक हुआ। पुलिस को देखते ही वे वापिस मुड़ गए और फरार होने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने उनका पीछा कर सभी को काबू कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News