सांस की नली में बादाम फंसने से हुई थी बच्चे की मौत, बनी जांच कमेटी

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 09:38 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : पी.जी.आई. में सांस की नली में बादाम फंसने से 11 महीने के बच्चे रिवांश की मौत के मामले में पी.जी.आई. डायरैक्टर प्रो. जगत राम ने प्रो. जी.डी. पुरी के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी सात दिन के भीतर मामले की जांच कर इसकी रिपोर्ट सौंपेगी। बुधवार को बच्चे के परिजनों ने डायरैक्टर को इसकी शिकायत सौंपी।

इसके बाद उन्होंने जांच कमेटी गठित कर दी। प्रो. जगत राम ने बताया कि टीम बच्चे का इलाज करने वाले सभी डॉक्टर्स से पूछताछ करेगी। उन्होंने कहा कि जो भी डॉक्टर दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी थी। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा और पी.एम.ओ. ऑफिस को शिकायत भेजी थी। 

पीड़ित परिवार ने पी.जी.आई. डाक्टरों पर लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत का कारण बताया था। बच्चे की मौत गत 3 अप्रैल को हुई थी। इस मामले में पी.जी.आई. के निदेशक प्रो. जगत राम ने शिकायत मिलने पर पब्लिक ग्रीवांस कमेटी से जांच करवाने की बात कही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News