15 अप्रैल से चंडीगढ़ में पानी के लिए करना होगा अधिक भुगतान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2016 - 04:05 PM (IST)

चंडीगढ़ : यूटी प्रशासन ने पानी के टैरिफ रेट को 15 अप्रैल से मौजूदा दरों से तीन गुना ज्यादा करने की सोचा है। पानी की बढ़ी हुई दरों को बिल पर लागू किया जाएगा, जहां पर एक महीने में पानी की खपत 60 किलोलीटर से अधिक (1 किलोलीटर = 1,000 लीटर)  है। प्रतिदिन शहर में प्रति व्यक्ति कम से कम 252 लीटर पनि इस्तेमाल करता हैं, इसका मतलब की प्रति व्यक्ति एक महीने में 8,000 लीटर पानी इस्तेमाल करता है। 

हालाँकि, पॉश क्षेत्रों के निवासी और विभिन्न सेक्टर में एक महीने में 10,000 लीटर पानी का इस्तेमाल होता हैं। इसी के साथ दरों में वृद्धि ज्यादातर उन परिवारों में लागू होगा जहां 6 से अधिक लोग रहते हैं। टैरिफ अब 8 रुपये से 30 रुपये तक बढ़ जाएगा, अगर पानी की कुल खपत 60-80 किलोलीटर के बीच है।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News