‘नो स्कूल, नो फीस’ के नारे के साथ अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 11:36 AM (IST)

चंडीगढ़ ( आकृति): शहर में प्राइवेट स्कूल के मनमानी लगातार जारी है। रोजाना पेरेंट्स को फीस को लेकर मैसेज और कॉल्स भेजे जाते हैं। 5 |लॉकडाऊन के कारण परेशान हैं। आए दिन प्राइवेट स्कूलों के बाहर उनके द्वारा फीस मांगे जाने को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। लेकिन स्कूलों द्वारा किसी भी तरह को कोई भी एडजस्टमैंट नहीं की जा रही है। रविवार को पेरेंट्स ने सैक्टर-17 प्लाजा में स्कूल द्वारा फीस मांगे जाने पर प्रदर्शन किया।

 

पेरेंट्स  अजीत करम सिंहइंटरनैशनल स्कूल के खिलाफ 'नो स्कूल नो फीस! केनारे के साथ प्रदर्श किया। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल की ओर से बढ़ी हुई फीस मांगी जा रही है। अभिभावकों नेकहा किवह फीस बिल्कुल नहीं देंगे, जब स्कूल ही नहीं लग रहा, तो प्रबंधक फीस किस बात की मांग रहे  हैं।लॉकडाऊन कौ वजह से ना ही हमारे पास नौकरी है और ना ही हमारे बिजनैस चल रहे हैं। ऐसे में हम लोग भारी- भरकम फीस कैसे भरें ?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News