तीसरी मंजिल से गिरा डेढ़ साल का बच्चा, पी.जी.आई. में मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 10:38 PM (IST)

पंचकूला (चंदन): पंचकूला सैक्टर-20 स्थित आशियाना काम्पलैक्स में तीसरी मंजिल से गिरकर डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक आशियाना के  फ्लैट नंबर-23सी में रहने वाले प्रमोद कुमार ने बताया कि वह डेढ़ साल से परिवार के साथ यहां रह रहा है। प्रमोद मजदूरी करता है और मूलरूप से गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है।
बुधवार सुबह वह काम पर गया था और इस दौरान प्रमोद की पत्नी रिंकू घर का दरवाजा बाहर से बंद कर ग्राऊंड फ्लोर पर पानी भरने गई थी। प्रमोद की बड़ी बेटी ने दरवाजे की कुंडी खोल दी जिससे डेढ़ साल का अंश बाहर आ गया और बॉलकनी की ग्रिल के पास पहुंच गया। ग्रिल में ज्यादा स्पेस होने से अंश ग्रिल से बाहर निकल गया और तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरा। शोर मचने पर पानी भर रही औरतें और लोग एकत्रित हो गए और तुरंत बच्चे को सैक्टर-6 के सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चे की गंभीर हालत देखते हुए उसे पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया जहां अंश ने इलाज के दौरान दम तो तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News