विदेश भेजने के नाम पर 16 लाख ठगी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 01:36 PM (IST)

चंडीगढ़/सुशील राज। विदेश भेजने के नाम पर तीन लोगों ने अमृतसर निवासी एक व्यक्ति से 16 लाख की ठगी कर ली। व्यक्ति ने अपने रुपये वापिस मांगे तो न तो उन्होंने रुपये वापिस किए और न ही विदेश भेजा। परेशान होकर अमृतसर निवासी गुरविंदर सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर 34 थाना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए गुरविंदर सिंह की शिकायत पर अमृतसर के गांव महेशपुर निवासी पलविंदर सिंह उर्फ हैप्पी, रवि गुप्ता और छत्रपाल सिंह समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी पलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

 


अमृतसर निवासी गुरविंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी ने विदेश में जाना था। इस दौरान उसकी मुलाकात अमृतसर के गांव महेशपुर निवासी पलविंदर सिंह से हुई। उसने कहा कि वह उसकी पत्नी का विदेश का वीजा लगवा देगा लेकिन इसके लिए रुपये खर्च करने होंगे। पलिवंदर ने गुरविंदर को रवि गुप्ता और छत्रपाल सिंह से मुलाकात करवाई ओर तीनों ने विदेश भेजने के लिए 16 लाख रुपये की मांग की। पत्नी को विदेश भेजने के लिए उसने तीनों को 16 लाख रुपये और कागजात जमा करवा दिए। रुपये लेने के कई महीनों तक पत्नी का वीजा नहीं आया और उसने तीनों से फोन पर संपर्क किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाए। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर 34 थाना पुलिस ने मामले की जांच कर पलविंदर सिंह उर्फ हैप्पी, रवि गुप्ता और छत्रपाल सिंह समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sushil Raj

Recommended News

Related News