आई.टी. पार्क हाऊसिंग स्कीम: प्लान अप्रूवल कमेटी (अपर) ने प्रोजैक्ट के डिजाइन किए अप्रूव
punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 07:01 PM (IST)

चंडीगढ़,(राजिंद्र शर्मा)। चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड की आई.टी. पार्क में जनरल हाऊसिंग स्कीम के डिजाइन को प्लान अप्रूवल कमेटी (अपर) की तरफ से मंजूरी मिल गई है, जिसके चलते सी.एच.बी. को अब इस स्कीम के आगे बढऩे की कुछ उम्मीद जगी है। अब इंवार्यमेंट व वाइल्डलाइफ अप्रूवल के लिए बोर्ड की तरफ से प्रक्रिया तेज की जाएगी। एन्वायरनमैंट क्लीयरैंस को लेकर कुछ आपत्तियां आई थीं, जिसे बोर्ड दूर करने में लगा हुआ है।
बता दें कि सलाहकार ने डिजाइन के लंबित मुद्दों के निपटारे के लिए प्लान अप्रूवल कमेटी (अपर) की बैठक बुलाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद ही डिजाइन की मंजूरी मिल पाई है। सी.एच.बी. इस स्कीम पर 643 करोड़ रुपए खर्च करेगा। बोर्ड ने स्कीम के लिए शुरूआती रेट लिस्ट भी तैयार की हुई है, जिसके तहत फोर बैडरूम फ्लैट्स की कीमत 2.75 करोड़ रुपए के करीब होगी। इसी तरह थ्री बैडरूम फ्लैट करीब 1.90 करोड़ रुपए में पड़ेगा। स्कीम को लेकर ड्राइंग्स का काम पूरा होने के बाद ही फाइनल रेट लिस्ट जारी की जाएगी। स्कीम के तहत बोर्ड ने आई.टी. पार्क में दो साइट्स पर 728 फ्लैट्स का निर्माण करवाना है।
इस संबंध में चीफ इंजीनियर राजीव सिंगला ने बताया कि प्लान अप्रूवल कमेटी (अपर) की तरफ से प्रोजैक्ट के डिजाइन को मंजूरी मिल गई है और अब वह प्रोजैक्ट के एन्वायरनमैंट व वाइल्डलाइफ के जल्दी अप्रूवल के लिए प्रयास करेंगे।
बोर्ड की तरफ से कमेटी के पास चंडीगढ़ बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वैल्फेयर फंड में 4.16 करोड़ रुपए लेबर सैस जमा करवाया जाएगा, जिसके बाद ही कमेटी की तरफ से डिजाइन जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले सभी विभागों की जिम्मेदारी तय की गई थी, जोकि प्रोजैक्ट को लेकर सभी तरह की मंजूरी जल्द मिल सके।
दो साइट्स पर 728 फ्लैट्स का होगा निर्माण
बोर्ड ने यहां 728 फ्लैट्स का निर्माण करवाने का फैसला लिया है। बोर्ड के पास आई.टी. पार्क में 123 एकड़ भूमि है, जिसमें 20 साइट्स पर डिवैल्पमैंट की जानी है। बोर्ड ने दो साइट्स पर 728 फ्लैट्स का निर्माण करना है, जबकि बाकी कुछ साइट्स प्राइवेट बिल्डरों को डिवैल्पमैंट के लिए देनी है। इसके लिए बोर्ड ने पहली बार प्राइवेट कंसल्टैंट बाय डिजाइन हायर किया था,ताकि प्राइवेट बिल्डरों के साथ मुकाबला कर बेहतर डिजाइन के साथ फ्लैट्स तैयार किए जा सकें। बोर्ड द्वारा दो साइट्स 17 एकड़ भूमि पर फ्लैट्स का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें टू बैडरूम के 252, थ्री बैडरूम के 448 और फोर बैडरूम के 28 फ्लैट्स शामिल होंगे। इनमें टू बेसमैंट पार्किंग होंगी और प्रत्येक फ्लैट्स के लिए दो कारों को पार्क करने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा सरफेस पर विजिटर्स के लिए भी वाहन करने की व्यवस्था होगी। यह सैवन स्टोरी फ्लैट्स होंगे।
ई.डब्ल्यू.एस. फ्लैट्स की जगह टू बैडरूम के बनेंगे तीन टॉवर
यहां पर ई.डब्ल्यू.एस. फ्लैट्स की जगह टू बैडरूम के तीन टॉवर बनाए जाएंगे, क्योंकि ई.डब्ल्यू.एस. कैटेगरी के फ्लैट्स का निर्माण किसी अन्य जगह करवाया जाना है। एडवाइजरी काऊंसिल की स्टैंडिंग कमेटी ऑन अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्लानिंग फॉर द सिटी की तरफ से इस प्रस्ताव को अप्रूवल दी गई थी कि यहां पर ई.डब्ल्यू.एस. फ्लैट्स का निर्माण नहीं करवाया जाएगा। आर्किटैक्ट विभाग ने सी.एच.बी. से ई.डब्ल्यू.एस. फ्लैट्स को लेकर प्लान मांगा है कि किस जगह पर इन फ्लैट्स का निर्माण करवाया जाएगा। इसमें टू बैडरूम फ्लैट्स की कीमत 1.30 करोड़ रुपए के करीब होगी।