अब चंडीगढ़ टू गोवा के लिए सीधी फ्लाइट 20 फरवरी से शुरू

Wednesday, Feb 19, 2020 - 10:45 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट 20 फरवरी से शुरू हो रही है। यह चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से हर रोज उड़ान भरेगी। इंडिगो की ओर से इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। यह फ्लाइट एयरपोर्ट से रात 8.10 बजे उड़ान भरेगी। 

इस संबध में इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पब्लिक रिलेशन आफिसर प्रिंस कुमार ने बताया कि यह फ्लाइट गोवा में रात 11 बजे पहुंच जाएगी। गोवा से यह फ्लाइट 11.25 बजे उड़ान भरेगी और चंडीगढ़ सुबह 2.15 बजे लैंड करेगी। इस फ्लाइट में कुल 170 सीटें होंगी। इसका फेयर 7896 रुपए से शुरू होगा।

चंडीगढ़-गोरखपुर स्पैशल ट्रेन 5 मार्च को :
होली को लेकर लंबे रूट की ट्रेनोंं में अधिक भीड़ होने के कारण रेलवे की ओर से चंडीगढ़-गोरखपुर स्पैशल ट्रेन को 5 मार्च से चलाने का फैसला किया गया है। अंबाला मंडल के डी.आर.एम. गुरेंद्र मोहन सिंह ने बताया कि यह ट्रेन 2 फेरे लगाएगी। 

चंडीगढ़ से गाड़ी संख्या 04924 जो 5 व 12 मार्च वीरवार को रात 11.20 बजे चलेगी और अगले दिन गोरखपुर 17.30 बजे पंहुच जाएगी। इसके साथ ही गोरखपुर से गाड़ी संख्या 04923 हर शुक्रवार 6 व 13 मार्च को रात 10.10 बजे चलेगी और अगले दिन चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन दोपहर 2.25 बजे पहुंच जाएगी। यह ट्रेन चंडीगढ़, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती के रास्ते गोरखपुर जाएगी।

Priyanka rana

Advertising