अब राशन लेने के लिए नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 01:46 PM (IST)

चंडीगढ़ (दीपेंद्र): सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में दैनिक जीवन की व्यस्तता के बीच लोगों को राशन लेने के लिए दुकानों में घंटों इंतजार करना पड़ता है। कुछ ऐसी ही परिस्थितियों का सामना कर रहे चंडीगढ़ के युवा दंपति ने स्टार्टअप बनकर लोगों को घर बैठे ही राशन पहुचाने के लिए सोमवार को ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर की शुरूआत की है। 

 

जीवाला डॉट.इन (ग्रॉसरी वाला) चंडीगढ़, मोहली व पंचकूला में अपनी तरह का पहला ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर है। इसके संस्थापक गंगा मंडल व जॉयदीप मंडल ने कहा कि उन्होंने भी समय के अभाव में घर में टाइम से राशन नहीं पहुंचने की समस्या का सामना किया। इसके बाद मन मे ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर खोलने का विचार आया। 

 

इस मौके पर बतौर मुख्यतिथि प्रोफेसर एवं मिसेज हरियाणा पूजा अलाहन, जीरकपुर में वूमैन पावर सोसायटी की उपाध्यक्ष, भारतीय नारी स्वाभिमान संगठन की जिला मोहाली की अध्यक्ष जसप्रीत कौर लीना तथा दूरदर्शन चंडीगढ़ की एंकर आर दीप रमन मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News