गीला-सूखा कूड़ा अलग करने को लेकर निगम सख्त, कटे 40 चालान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 08:49 AM (IST)

चंडीगढ़(राय) : सूखे व गीले कचरे को अपने स्तर पर अलग-अलग न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए, नगर निगम ने मंगलवार को 40 डिफाल्टरों सहित एक डोर टू डोर वेस्ट कलैक्टर जो गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्र नहीं कर रहा था, को चालान जारी किए हैं।

नगर निगम आयुक्त के के यादव के निर्देशों का पालन करते हुए निगम के स्वच्छता विंग की अलग-अलग टीमों ने पूरे शहर में अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण किया और जिन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्टर्स को अलग-अलग कचरा नहीं दिया उन डिफाल्टरों का चालान किया। 

निगम ने हाल ही में स्पष्ट रूप से उल्लेख करते हुए स्रोत स्तर पर कचरे के पृथक्करण के संबंध में नोटिस जारी किया था कि निगम घरों से मिश्रित कचरा नहीं लेगा और डिफाल्टरों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा। निरीक्षण के दौरान, मंगलवार को  निगम ने 40 डिफाल्टरों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट रूल्स, 2016 के अनुसार चालान कर 200 रुपए का जुर्माना लगाया। अधिकांश चालान सैक्टर 20, 22, 23 और मनीमाजरा में जारी किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News