धूप व बारिश से बचाने के लिए बनाए ‘अवैध शैड’

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 02:25 PM (IST)

पंचकूला(मुकेश) : पंचकूला नगर निगम के अधिकारी एक बार फिर से अपने कारनामे के चलते चर्चा में है। शहर में हो रखे अवैध कब्जों को हटाने का जिस नगर निगम के अधिकारियों के कब्जों पर जिम्मेदारी है, उसी नगर निगम दफ्तर के बाहर पार्किंग में अफसरों की गाडिय़ों को धूप और बारिश से बचाने के लिए अवैध शैड बना दिया गया है। 

हद तो तब हो गई जब इस बात का खुलासा हुआ कि पार्किंग में शैड लगाने का काम पहले शुरू हो चुका था और उसकी कोटेशन वर्क आर्डर बाद में दिया गया। ऐसे में नगर निगम के कमिश्नर न  अन्य अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजिमी है। नगर निगम के वार्ड नंबर 13 से पार्षद रविकांत स्वामी ने एक बार फिर से नगर निगम के कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर इस गंभीर मामले की जांच करवाने के बारे में लिखा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News