विकास से कोसों दूर मुल्लांपुर गरीबदास, लोगों ने जताया रोष
punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2017 - 11:28 AM (IST)

नयागांव(मुनीष) : भले ही सरकार की ने न्यू चंडीगढ़ का विकसित कर दिया है लेकिन बाबजूद इसके गांव मुल्लांपूर गरीबदास आज भी विकास से कोसों दूर है। गांव के लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। गांव के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों व पंचायत अधिकारियों खिलाफ प्रदर्शन कर रोष जताया। लोगों ने कहा कि परेशानी का हल नहीं हुआ तो 5 के दिनों सडकों को जाम कर देंगे।
परेशानियों का जल्द हो हल :
लोगो ने समस्या को लेकर मोहाली डी.सी. व क्षेत्र के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा को पत्र लिख मांग की है कि गंदगी से निजात दिलाई जाए। लोगों ने कहा कि परेशानियों का हल जल्द न हुआ तो रोष प्रदर्शन किया जाएगा।
निकासी का उचित प्रबंध नहीं, जगह-जगह गंदगी :
मुल्लांपुर गरीबदास के सैनी मौहल्ला के लोग नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। निकासी का उचित प्रबंध न होने के चलते नालों का गंदा पानी सड़कों पर जमा रहता है। लोगों गंदे पानी से गुजरना पड़ता है और परेशानियों को सामना करना पड़ता है। पाल सिंह, सतविद्र सिंह, सतनाम सिंह, सुमित ज्ञान कौर, अमरीक सिंह, अरविंद पुरी ने बताया कि सैनी मोहल्ले हाल बेहाल को रखा है। समस्या के बारे कई बारे सरपंच को बताया कि लेकिन समस्या का कोई हल नहीं हुआ। लोगो का कहना है कि अगर जल्द गंदगी से राहत न मिली तो मोहल्ले में भयंकर बीमारी फैल सकती है।