अब 1900 रुपए में करवा सकेंगे MRI

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 02:24 PM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : शहरवासियों को किफायती दर में मैडीकल सुविधाएंं देने की दिशा में भारत विकास परिषद् चैरिटेबल मैडीकल सैंटर ने अपने परिसर में आधुनिक एम.आर.आई. 1.5 टेस्ला मशीन स्थापित की है। शनिवार को सांसद किरण खेर ने नए मेयर राजेश कालिया और परिषद् सदस्यों की उपस्थिति में यह मशीन लोगों और सैक्टर-24 स्थित सैंटर को समर्पित की। 

इस अवसर पर मौजूद सैंटर के निदेशक और मनोनीत पार्षद अजय दत्ता ने कहा कि इस मशीन द्वारा एम.आर.आई. सिर्फ 1900 रुपए में की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन, ट्रस्ट के चैयरमेन के.एल. पस्सी, सचिव अनिल कौशल, ट्रस्टी अनूप गुप्ता, बी.के. कपूर, राष्ट्रीय सचिव राकेश सहगल, सहित अन्य सदस्य डी.डी. गुप्ता, एच.आर. नारंग, टी.आर. वधवा, एस.के. जैन, राकेश दत्ता व अन्य शामिल हुए। 

इस मौके पर दत्ता ने बताया कि पी.एम. आयुष्मान योजना में रजिस्टर्ड लोगों का भारत विकास परिषद में मुफ्त में एम.आर.आई. करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सुविधा का लाभ गरीब लोगों तक पहुंचाने के लिए जल्द भारत विकास परिषद को इस योजना के तहत हैल्थ मिनिस्ट्री से रजिस्टर्ड करवाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Related News