पटरी पर लेटा था युवक, शताब्दी आई तो भागा पर चपेट में आने से मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2017 - 01:59 AM (IST)

कालका (रावत) : राजस्थान के एक युवक ने कालका में आकर शताब्दी ट्रेन के आगे लेटकर आत्महत्या कर ली। कालका जी.आर.पी. थाना सब-इंस्पैक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि पुलिस को सोमवार देर रात दिल्ली से कालका आने वाली शताब्दी ट्रेन के ड्राइवर ने फोन कर सूचित किया कि पिंजौर-कालका के बीच पडऩे वाले गांव सियूड़ी के नजदीक जब ट्रेन पहुंची तो देखा कि एक युवक पटरी के बीचों-बीच लेटा है। उन्होंने काफी हॉर्न दिए लेकिन वह नहीं उठा। जैसे ही ट्रेन युवक के पास पहुंची तो उसने उठकर भागने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और ट्रेन के इंजन की टक्कर से वह युवक घायल होकर एक तरफ गिर गया।

परिजन बोले-समझ नहीं आ रहा ऐसा क्यों किया?

अश्वनी कुमार ने बताया कि युवक को घायलावस्था में पंचकूला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब से मिले एक ट्रेन की टिकट, आधार कार्ड में मिले नम्बर और मोबाइल से उसके परिजन को फोन किया गया। उसकी पहचान मनीष गिरि (27) निवासी बीकानेर राजस्थान के रूप में हुई है। फोन पर उसके भाई पूर्ण गिरी ने बताया कि मनीष अविवाहित था और एक दिन पहले ही बाडमेर ट्रेन से लालगंज से कालका घूमने के लिए आया था। परिजनों को भी समझ में नहीं आ रहा कि मनीष ने इस कदम क्यों उठाया है। फिलहाल मृतक की जेब से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्मार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News