लीची के रेट और बिक्री में आई कमी

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 02:25 PM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र) : बिहार में बुखार से हुई मौतों के पीछे लीची को कारण बताए जाने के बाद लीची के बाजार पर बुरा असर पड़ा है। सोशल मीडिया पर भी लीची को लेकर तमाम नकारात्मक बातें वायरल हो रही हैं। यही कारण है कि इस साल पिछले साल के मुकाबले लीची की कम डिलीवरी हुई है। 

स्टेट एग्रीकल्चर मार्कीटिंग बोर्ड के सैके्रटरी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि लीची के कारोबार में ज्यादा कोई असर तो नहीं है, लेकिन पिछले साल का रिकार्ड को देखा जाए तो इसमें पहले से कमी जरूर आई है। 

सैक्टर-26 स्थित सब्जी मंडी और ग्रेन मार्कीट में पिछले साल 1 से लेकर 23 जून तक लीची की 15 हजार 918 पल्ली आई थी। एक पल्ली में 25 से 30 कि लो लीची होती है, लेकिन इस वर्ष 1 से लेकर 23 जून तक 10 हजार 142 लीची की पल्ली आई है। पिछले वर्ष जहां लीची 40 से 100 रुपए किलो मिल रही थी, वहीं इस साल 30 से 90 रुपए रेट रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News