फ्लाइट से जयपुर जाना अब पड़ेगा महंगा, इतना बढ़ गया किराया

Monday, Mar 20, 2017 - 04:51 PM (IST)

चंडीगढ़ :  26 मार्च से इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दो नई फ्लाइट्स शुरू होने जा रही थीं। जिनका किराया विमानन कंपनियों ने बढ़ा दिया गया है। किराए मे जेट एयरवेज ने 13 सौ और इंडिगो ने एक हजार रुपये की बढ़ोत्तरी की है। शहर के डायरेक्ट कनेक्टिविटी की बुकिंग की बढ़ती मांग को देखते हुए विमान कंपनियों ने टिकट महंगा कर दिया है।

 

जेट एयरवेज की फ्लाइट से जयपुर जाने के लिए अब 4500 रुपये किराया देना पड़ेगा, जबकि पहले कंपनी ने 32 सौ रुपये तय किया था।इसी तरह इंडिगो ने 2000 रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये कर दिया है। इंडिगो के स्टेशन मैनेजर वरून सेंगर ने बताया कि फ्लाइट की बुकिंग 60 फीसदी हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि जेट एयरवेज और इंडिगो 26 मार्च स जयपुर के लिए चंडीगढ़ से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू कर रही हैं।

Advertising