PLPA का उल्लंघन कर पेड़ काटकर किया अवैध कब्जा

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 12:45 PM (IST)

नयागांव(मनीष) : सिसवां में पी.एल.पी.ए. 1900 की धारा 4, 5 अधीन बंद रकवे में अवैध कब्जा किया गया है। सूचना मिलने पर वन विभाग के रेंज आफिसर बलजिंद्र सिंह के आदेशों पर टीम मौके पर पहुंची और कार्य को रोका गया। 

PunjabKesari

वहां पर कार्य करने वालों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वन विभाग के अधिकारियों को धमकियां दीं। यही नहीं सरकारी ड्यूटी में भी बाधा डाली गई, जिसके बाद वन रेंज आफिसर ने राजिंद्र कुमार, गोविंद शर्मा, शिव शर्मा और अमरजीत सिंह के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है।

जमीन को समतल कर बनाईं झोपड़ियां :
उक्त व्यक्तियों ने बंद रकबे में जमीन को समतल किया और पेड़ों को काटकर वहां झोपड़ियां डाल दी गई हैं। वन विभाग ने मौके पर जाकर झोपडिय़ों को तोड़ा और औजारों को कब्जे में ले लिया। रेंज आफिसर बलजिंद्र सिंह ने बताया कि बंद रकबे में व्यक्ति अवैध कब्जा कर रहा था। 

उनकी ओर से पेड़ों को काटकर जमीन को समतल कर झोपड़ियां डाली गई थीं, जिन्हें टीम ने गिरा दिया है। कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकियां दी गईं और सरकारी ड्यूटी में रुकावट डाली गई। उन्होंने 4 लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News