मोरनी में बनेगा हबर्ल पार्क, बाबा रामदेव से मिलीं विधायक लतिका

punjabkesari.in Monday, May 02, 2016 - 11:55 AM (IST)

 मोरनी (अनिल): मोरनी मे हबर्ल पार्क बनाने को लकर कालका की विधायक लतिका शर्मा ने हरिद्वार में बाबा रामदेव से मिल मोरनी में हर्बल पार्क बनाने बारे चर्चा की। उन्होंने कहा कि मोरनी पहाड़ी क्षेत्र हैं ओर यहां अस जड़ी बूटियां प्राकृतिक की देन हैं। मगर यहां लोगों को इन जंडी बूटियों की पहचान न होने के कारण बेकार हो रही हैं। यहां ग्रामीण इस घास फूस समझ कर काट रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि पतंजलि योग पीठ न यहां हर्बल पार्क वनों की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि यहां मोरनी के हर गांव में विभिन्न प्रजातियों की जंड़ी बूटियां लगाने के लिए वातावरण बेहतर है। मोरनी में हर्बल पार्क के बनने से यहां के लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के कुछ समय बाद यहां आचार्य बालकृष्ण तथा विधायत लतिका शर्मा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज तथा वन विभाग के अधिकारियों के साथ थापली नेचर पार्क में का दौरा किया था और यहां हबर्ल पार्क बनाने को कहा था। इस बारे विधायक लतिका शर्मा ने बाबा रामदेव से मिल कर हर्बल पार्क का कार्य शुरू करवाने बारे हरिद्वार के विचार किया। इस पर बाबा राम देव ने विधायक लतिका शर्मा का आश्वासन दिया कि यहां मोरनी में हर्बल पार्क जल्द बनाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News