इंडियन रैडक्रॉस सोसायटी की हैल्पलाइन में लोगों को नहीं मिल रही हैल्प

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 12:54 PM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : चंडीगढ़ इंडियन रैडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से वैसे तो आपातकालीन स्थिति में एम्बुलैंस व फर्नेल वैन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हैल्पलाइन जारी की है। हालांकि इससे लोगों को हैल्प नहीं मिल रही है। 

 

वीरवार को जब ‘पंजाब केसरी’ टीम ने इस हैल्पलाइन नंबर का रिएलिटी चैक किया तो सामने आया कि हैल्पलाइन से किसी को हैल्प नहीं मिलती। हैल्पलाइन पर आठ से 10 बार कॉल की गई पर किसी ने कॉल का जवाब नहीं दिया। दोपहर 1 से शाम पौने 5 बजे तक लगातार कॉल की गई पर कोई रिस्पांस नहीं मिला। 

 

4.45 मिनट पर कॉल की गई तो मंदीप नामक व्यक्ति ने कॉल उठाई और बताया कि वह रैडक्रॉस सोसाइटी से हैल्पलाइन ऑप्रेटर बात कर रहा है। पहले कॉल का जवाब न देने के सवाल पर मंदीप ने बताया कि उसकी शिफ्ट अभी लगी है और उससे पहले सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक कल्पना नामक महिला कर्मी की शिफ्ट थी। 
        

            कब-कब की कॉल: 
दोपहर -1.17 मिनट : कोई जवाब नहीं
दोपहर-1.19 मिनट : कोई जवाब नहीं
दोपहर-1.30 मिनट : कोई जवाब नहीं
दोपहर -2.15 मिनट : कोई जवाब नहीं
दोपहर -2.44 मिनट : कोई जवाब नहीं
दोपहर-3.10 मिनट : कोई जवाब नहीं
शाम - 4.03 मिनट : कोई जबाब नहीं
शाम- 4.45 मिनट : मिला जवाब

 

24 घंटे के लिए शुरू की थी हैल्पलाइन :
इंडियन रैडक्रॉस सोसाइटी द्वारा इस हैल्पलाइन को 24 घंटे के लिए शुरू किया था। हैल्पलाइन के लिए रैडक्रॉस सोसाइटी ने तीन नंबर जारी किए हैं, जो इंडियन रैडक्रॉस सोसाइटी की वैबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। ‘पंजाब केसरी’ टीम ने इन सभी नंबर्स पर दोपहर एक बजे से लेकर पौने पांच बजे तक कॉल की पर किसी पर जवाब नहीं मिला।

 

जारी किए हैल्पलाइन नंबर : 
-0172-2744188
-0172-2745681
-0172-2742000


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News