PGI के स्टोर से इंजैक्शन चोरी करने वाला हैल्पर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 12:20 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): पी.जी.आई. के स्टोर से 31 ह्यूमन एल्यूमिन इंजैक्शन चोरी करने वाले युवक को सैक्टर-11 थाना पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी की पहचान मोहाली निवासी मनिंदर प्रीत सिंह के रूप में हुई। आरोपी पी.जी.आई. में बतौर हैल्पर नियुक्त है। 

 

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुए इंजैक्शनों में से नौ इंजैक्शन बरामद कर लिए। पुलिस ने उसे जिला अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। नयागांव निवासी मनीष कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पी.जी.आई. में बतौर फार्मासिस्ट तैनात है। 

 

दोस्त के साथ चाय पीने गया था फार्मासिस्ट  
फार्मासिस्ट मनीष की ड्यूटी पी.जी.आई. में मैडीसन स्टोर पर है। 16 फरवरी को वह अपने दोस्त रमेश चंद के साथ चाय पीने गया था। जब वापस आया तो स्टोर खुला हुआ था और अंदर से दवाइयां गायब थीं। 

 

उन्होंने दवाइयों का रिकार्ड चैक किया तो पता चला कि स्टोर से 31 हयूमन एल्यूमिन इंजैक्शन चोरी हो रखे थे। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर 11 थाना पुलिस ने मामले की जांच कर 25 फरवरी को इंजैक्शन चोरी करने वाले पी.जी.आई. में बतौर हैल्पर काम करने वाले मनिंदर प्रीत सिंह को दबोच लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News